रेल मंत्रालय ने गैर-उपनगरीय खण्डों के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर 20 किमी तक की दूरी से अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इसी दौरान उपनगरीय इलाकों में इस दूरी को बढ़ाकर 5 किमी कर दिया गया है।
इससे पहले, अनारक्षित टिकट बुकिंग प्रणाली यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप ने गैर-उपनगरीय खण्डों में यात्रियों को 5 किमी तक टिकट बुक करने की अनुमति दी गई थी। उपनगरीय खंड के लिए, यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए दूरी की सीमा 2 किमी थी। विवरण के लिए वेबसाइट "https://www.utsonmobile.indianrail.gov.in" पर जाएं।
यहां क्लिक करके आप डायरेक्ट लिंक के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर के उस वेब पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर Centre for Railway Information Systems द्वारा संचालित UTS Mobile App Install / Download करने की सुविधा उपलब्ध है।