इंदौर। शहर में एक महिला और उसकी युवा बेटी लोगों को आकर्षित करते हैं और ब्लैकमेल करते हैं। मोटी रकम पाने के लिए रेप का मामला भी दर्ज कराते हैं। मां-बेटी की यह जोड़ी अब तक 10 दुकानदारों को ब्लैकमेल कर चुकी है। एक मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया परंतु अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
दुकानदारों को अपने जाल में कैसे फंसाती हैं
यह दोनों ज्यादातर मिडिल क्लास के दुकानदारों को टारगेट करती हैं। मिडिल क्लास दुकानदार के पास समय नहीं होता। वह पावरफुल नहीं होता। अपनी तरक्की के लिए संघर्ष कर रहा होता है और लड़ाई झगड़ों से दूर रहना चाहता है। महिला उनके पास एक ग्राहक बनकर जाती है। फिर बातचीत का सिलसिला शुरू होता है और जिस व्यक्ति का संकल्प थोड़ा भी कमजोर होता है वह इनके जाल में फंस जाता है।
बताया गया है कि लसूड़िया थाना पुलिस इनके मामलों की जांच कर रही है परंतु दूसरी तरफ यह भी जानकारी मिली है कि इन्होंने जिन 10 दुकानदारों के खिलाफ बलात्कार के मामले दर्ज कराएं, वह सभी कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं और इस महिला का पति राजीनामा करने के बदले उनसे पैसों की मांग कर रहा है।
कुल मिलाकर बात यह है कि इस तरह की महिलाओं से बचने के लिए संकल्प का पक्का होना बहुत जरूरी है।