JABALPUR NEWS- 12वीं के 2 स्टूडेंट्स का रोड एक्सीडेंट, एक की मौत

जबलपुर।
कक्षा 12 में पढ़ने वाले 2 स्टूडेंट्स का सृजन चौक पर एक्सीडेंट हो गया। इसमें 1 की भर्ती हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। दोनों कोचिंग में पढ़ने के लिए गए थे और वहां से वापस अपने घर आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ। ईटों से भरे हुए एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र पीयूष कुशवाहा बाइक क्रमांक MP20 KJ- 5789 को चला रहा था। पीछे उसका दोस्त बैठा हुआ था। घायल पीयूष के साथी ने बताया कि संजीवनी नगर में उनका घर हैं। 12 वीं में पढ़ते हैं। कोचिंग पढ़ने के लिए यादव कॉलोनी आए थे। छात्र ने बताया कि कोचिंग से छूटने के बाद वे दोस्त के साथ सदर आए थे। यहां से जब घर तरफ संजीवनी नगर जा रहे थे, उसी दौरान मिनी ट्रक क्रमांक- MP20- Ga- 5443 ने टक्कर मार दी। घटना में छात्र पीयूष कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर गोरा बाजार थाना पुलिस का स्टाफ मौके पर पहुंचा। ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पीयूष के परिजनों को सूचना दे दी हैं। फिलहाल मिनी ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });