घायल रेल कर्मचारी की ऑक्सीजन न मिलने से मौत, हंगामा- JABALPUR NEWS

जबलपुर
। रेलवे हॉस्पिटल में एक घायल रेल कर्मचारी की मृत्यु हो गई। वह एक एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया था। परिजनों का दावा है कि उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत थी परंतु हॉस्पिटल में ऑक्सीजन नहीं थी। कर्मचारी की मौत के बाद उनके परिजनों ने अस्पताल में जबरदस्त हंगामा किया। 

प्राथमिक जानकारी मिली है कि दिनांक 19 सितंबर 2022 को लोको पायलट अतुल पटेल एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। इलाज के लिए उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती किया गया था। बुधवार दिनांक 2 नवंबर 2022 को उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि आज उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी थी। उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत थी, परंतु अस्पताल की ओर से ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराई गई। जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई।

रामनगर गाेलीकांड में 20 साल बाद 58 आरोपियों को सजा

सतना जिले के बहुचर्चित रामनगर गोली कांड का का फैसला 20 साल बाद बुधवार को आया है। द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजीत कुमार तिर्की ने चार महिलाओं समेत 58 आरोपियों को दोषी करार दिया है। उन्हें 7-7 साल की जेल और चार-चार हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने 211 पेज में फैसला लिखा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });