जबलपुर। इटारा चित्रकूट के रहने वाले एक लड़के के खिलाफ अधारताल पुलिस थाने में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। 25 साल की एक लड़की ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसके प्राइवेट फोटो इंटरनेट पर अपलोड कर दिए जिसके कारण उसे कई लोगों के आपत्तिजनक फोन कॉल आने लगे।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय युवती की दोस्ती फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से चित्रकूट के इटारा निवासी सुधाकर त्रिपाठी से हुई। सुधाकर ने खुद को सोलर कम्पनी का मैनेजर बताया। दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी। इस दौरान युवती को पता चला कि सुधारक मैनेजर नहीं है और न ही वह कोई काम करता है। जिस पर युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी।
9 अप्रैल 2022 को सुधाकर युवती से मिलने आया और उसका मोबाइल फोन ले लिया। आरोपित ने युवती के मोबाइल से सारी जानकारी कापी कर ली। इसके बाद सुधाकर ने विभिन्न ग्रुपों में युवती की अश्लील तस्वीरें और उसमें कुछ जानकारियां लिखकर वायरल कर दी। जिस कारण युवती के पास अनजान लोगों के फोन आना शुरू हो गए, तब मामले की जानकारी लगी।