MP ESB संयुक्त भर्ती परीक्षा समूह एक एवं दो के दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित- MP Rojgar News

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा Online Question/Answer Objection - Group-1 Sub Group-1 & Group-2 Sub Group-1 Combined Recruitment Examination-2022 के प्रश्न पत्र दावे एवं आपत्तियों के लिए ऑनलाइन लिंक ओपन कर दी गई है। उम्मीदवार अवलोकन कर सकते हैं एवं चैलेंज कर सकते हैं। 

EMPLOYEES SELECTION BOARD , BHOPAL की ओर से बताया गया है कि समूह-1 उप समूह-1 के अंतर्गत जिला वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, प्रबंधक ( गुणवत्ता नियंत्रक) (कार्यपालिक) पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा और समूह-2 उप समूह-1 के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी एवं सहायक गुणवत्ता नियंत्रक के (कार्यपालिक) के पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा - 2022 के उम्मीदवार अपने रोल नंबर एवं TAC Code (परीक्षा के प्रवेश पत्र पर अंकित है) की मदद से अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। उन्हें उनका प्रश्न पत्र एवं संभावित उत्तर कुंजी प्राप्त होगी। जिसका अवलोकन कर सकते हैं एवं अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

प्रश्‍न पत्र के प्रश्‍नो के संबंध मे अभ्यावेदन :-
आपत्ति अभ्यावेदन हेतु प्रति प्रश्न रु 50/- का भुगतान देय होगा।
प्रश्‍नपत्र में किसी प्रकार की त्रुटिपूर्ण प्रश्नों / उत्तरो के संबंध में केवल परीक्षार्थी द्वारा अपनी आपत्तियाँ ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रदर्शित लिंक के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती है। 
लिंक अपलोड होने के पश्‍चात आपत्तियां लेने की दिनाँक 12/11/2022 तक की गई है। उसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जाएगी।
ESB द्वारा प्रश्‍न-पत्र में त्रुटीपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु अंतिम "की"(अंतिम उत्तर) तेयार की जायेगी।
अंतिम उत्तर के संबंध में प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।
Incase of any Query Please send mail to MPPEBonline@gmail.com 
यहां क्लिक करके डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप ऑफिशल वेबसाइट के उस वेब पेज पर पहुंच जाएंगे जहां उम्मीदवार लॉगइन कर सकते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });