MP IAS TRANSFER LIST- मध्य प्रदेश आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची - NEWS TODAY

Bhopal Samachar
भोपाल
। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई। इस ट्रांसफर लिस्ट में कुल 14 अधिकारियों के नाम है। 

मध्य प्रदेश भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों की स्थानांतरण सूची 

श्री मलय श्रीवास्तव- अध्यक्ष कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश तथा अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से अध्यक्ष कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश तथा विकास आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग। 
आप पढ़ रहे हैं भोपाल समाचार डॉट कॉम मध्य प्रदेश का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल
श्री नीरज मंडलोई- प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम से प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग। 

श्री अनिरुद्ध मुकर्जी- प्रमुख सचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा पर्यावरण विभाग एवं पर्यावरण आयुक्त तथा महानिदेशक एप्को से प्रमुख सचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा महानिदेशक आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार। 

श्री संजय कुमार शुक्ला- प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग से प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग। 
श्री फैज अहमद किदवई- प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा प्रमुख सचिव परिवहन विभाग अतिरिक्त प्रभार से प्रमुख सचिव परिवहन विभाग तथा जेल विभाग का अतिरिक्त प्रभार। 
आप पढ़ रहे हैं भोपाल समाचार डॉट कॉम मध्य प्रदेश का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल
श्री उमाकांत उमराव- विकास आयुक्त एवं प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग। 
श्री मनीष सिंह- प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग से प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग। 

श्री सुखबीर सिंह- प्रमुख सचिव खनिज साधन विभाग तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश खनिज निगम से प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग। 
आप पढ़ रहे हैं भोपाल समाचार डॉट कॉम मध्य प्रदेश का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल
श्री गुलशन बामरा- कमिश्नर भोपाल संभाग से प्रमुख सचिव पर्यावरण विभाग एवं पर्यावरण आयुक्त तथा महानिदेशक एप्को तथा प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग का अतिरिक्त प्रभार। 
श्री संजय गोयल- प्रमुख आयुक्त तथा पदेन सचिव राजस्व विभाग तथा आयुक्त चिकित्सा शिक्षा सुप्रभात से प्रमुख राजस्व आयुक्त तथा पदेन सचिव राजस्व विभाग तथा आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त मध्य प्रदेश ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार। 

श्री जॉन किंग्सली ए आर- प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम तथा सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग तथा पदेन सचिव प्रवासी भारतीय विभाग से आयुक्त चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग। 

श्रीमती जी वी रश्मि- मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान तथा प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड सह-आयुक्त मंडी मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार से प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड सह-आयुक्त मंडी मध्यप्रदेश भोपाल। 
श्री लाल सिंह भयडिया- कमिश्नर नर्मदा पुरम से कमिश्नर भोपाल संभाग। 

श्री श्रीमन शुक्ला- कार्यपालन संचालक पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन तथा अपर सचिव पर्यावरण विभाग तथा राजस्व विभाग तथा नियंत्रक शासकीय मुद्रणालय लेखन सामग्री तथा आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर का अतिरिक्त प्रभार से विकअ सह-आयुक्त नर्मदा पुरम संभाग। 

2- उपरोक्तानुसार डॉ. राजेश कुमार राजौरा, भाप्रसे (1990), अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग एवं जेल विभाग तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को श्री फैज अहमद किदवई, भाप्रसे (1996), द्वारा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जेल विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है। 

3- उपरोक्तानुसार डॉ. राजेश कुमार राजौरा, भाप्रसे (1990) द्वारा संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री अशोक शाह, भाप्रसे (1990), अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) केवल संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। 

श्री नीरज मण्डलोई, भाप्रसे (1993). प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (अतिरिक्त प्रभार) के अवकाश से लौटने पर प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री मनीष सिंह भाप्रसे (1997), प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे। 

5- उपरोक्तानुसार श्री अनिरूद्ध मुकर्जी, भाप्रसे (1993) द्वारा महानिदेशक आर. सी. व्ही. पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मध्यप्रदेश, भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री अजीत केसरी, भाप्रसे (1990), महानिदेशक आर.सी. व्ही. पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मध्यप्रदेश, भोपाल तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वित्त विभाग केवल महानिदेशक आर.सी.व्ही. पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मध्यप्रदेश भोपाल के प्रभार से मुक्त होंगे। 

6- श्री प्रतीक हजेला, भाप्रसे ( AM-1995), प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, आयुष विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अटल बिहार बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

7- उपरोक्तानुसार श्री गुलशन बामरा, भाप्रसे (1997) द्वारा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री जे.एन. कांसोटिया, भाप्रसे (1989), अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन वन विभाग तथा पशुपालन एवं डेयरी विभाग एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे

8- श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव, भाप्रसे (1998) प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खनिज साधन विभाग तथा प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खनिज निगम का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

9- श्री चन्द्रशेखर वालिंबे, भाप्रसे (2010), उप सचिव मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक नियंत्रक, शासकीय मुद्रण एवं लेखन सामग्री, मध्यप्रदेश, भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है। आप पढ़ रहे हैं भोपाल समाचार डॉट कॉम मध्य प्रदेश का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!