भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर एवं जबलपुर जिले में सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे अतिथि शिक्षकों को मानदेय के लिए लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा अतिरिक्त आवंटन जारी कर दिया गया है।
श्री संजय कुमार अपर संचालक मित्र लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आवंटन आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि, बीना, जैसीनगर, केसली, खुरई, मालथौन, राहतगढ़, सागर शहर एवं देवरी ब्लॉक में, एवं जबलपुर जिले के शाहपुरा ब्लॉक में अतिथि शिक्षकों के लिए अतिरिक्त आवंटन की मांग की गई थी। यह अतिरिक्त मांग शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए की गई थी। यानी अतिथि शिक्षकों का पिछला बकाया चुकता किया जाएगा।
निर्देशित किया गया है कि आवंटित राशि का उपयोग केवल अतिथि शिक्षकों को मानदेय भुगतान हेतु किया जाएगा। यदि कोई नियम विरुद्ध आहरण करता है अथवा भुगतान किया जाता है तो आहरण संवितरण अधिकारी एवं लेखापाल के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।