MP NEWS- नवोदय विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा की संदिग्ध मौत, रतलाम की घटना

भोपाल
। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा में कक्षा 10 की एक छात्रा की संदिग्ध मृत्यु हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि उसके शरीर में जहर पाया गया है जो उसकी मृत्यु का कारण है। लड़की की उम्र 15 वर्ष थी। 

बताया गया है कि दीपावली की छुट्टी के बाद लड़की (रीता मड़ईया उम्र 15 वर्ष निवासी सैलाना) जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा के हॉस्टल में वापस लौटी थी। आज से कक्षा 10 की अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो रही थी। इसके पहले ही हॉस्टल में उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी। उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने देखते ही जहर का असर बताया। JNV की तरफ से परिजनों को सूचित किया गया। 

परिवार के लोग तत्काल उसे एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु से पूर्व वह कोई बयान नहीं दे पाई। सीएसपी अभिषेक आनंदर ने बताया कि उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। स्कूल मैनेजमेंट और उसके क्लासमेट से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में पता लगाया जाएगा कि उसके शरीर में जहर कहां से आया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });