MP NEWS- बैतूल में एक्सीडेंट, सभी 11 यात्रियों की मौत, महाराष्ट्र से आए थे

भोपाल
। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक रोड एक्सीडेंट में 11 लोगों की मृत्यु हो गई। सभी लोग एक टवेरा कार में सवार थे। महाराष्ट्र से आ रहे थे। एक खाली बस ने उन्हें सीधी टक्कर मारी। रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि टवेरा में सवार सभी 11 यात्रियों की मृत्यु हो गई। 

SP सिमला प्रसाद, बैतूल, मध्य प्रदेश ने बताया कि घटना झाल्लर थाने के पास रात करीब 2:00 बजे हुई है। सभी की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतकों में पांच पुरुष, 4 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। सिर्फ एक व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में जीवित मिला जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। दुर्घटनाएं भी भीषण हो रही है। हर सुबह दर्जनों लोगों की मृत्यु के समाचार मिल रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान को शोक व्यक्त करने और मुआवजा का ऐलान करने के अलावा आंकड़ों की समीक्षा करनी चाहिए और दुर्घटना के कारणों को खत्म करने के अभियान पर काम करना चाहिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });