MP NEWS- गृह मंत्रालय ने अनूपपुर के एसपी को अचानक हटाया, BJP कोर ग्रुप मीटिंग के बीच फैसला

भोपाल
। गृह विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन ने अनूपपुर के एसपी के पद पर पदस्थ भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री अखिल पटेल को पुलिस मुख्यालय भोपाल बुला लिया है। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक तालमेल में कमी के कारण अचानक यह फैसला लिया गया। 

गृह विभाग मंत्रालय से सिर्फ एक आदेश जारी हुआ है जिसमें बताया गया है कि भारतीय पुलिस सेवा 2015 बैच के अधिकारी श्री अखिल पटेल को पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर के पद से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल के पद पर पदस्थ किया गया है। यह फैसला इतनी जल्दी में किया गया कि उनके स्थान पर नवीन पदस्थापना का आदेश अलग से जारी होगा। 

कलेक्टर से विवाद चल रहा था इसलिए अनूपपुर से हटाया गया

उल्लेखनीय है कि राजधानी में आज भारतीय जनता पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें भाजपा के सभी प्रथम पंक्ति के नेता शामिल हुए थे। सूत्रों का कहना है कि अनूपपुर के कलेक्टर ने उनकी शिकायत की थी। आमाडांड खदान को लेकर भी कलेक्टर एसपी के बीच तनाव की स्थिति बनी थी। कुछ कार्यक्रमों में मंच पर भी दोनों अधिकारियों के बीच विरोधाभास नोट किया गया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });