MP NEWS- राज्य शिक्षा केंद्र ने DPI द्वारा किए गए ट्रांसफर की जानकारी मांगी

भोपाल
। स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र ने पिछले दिनों लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा किए गए ट्रांसफर की जानकारी मांगी है। 

मध्यप्रदेश में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित संस्थाओं के नाम

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में RSK द्वारा प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल एवं जबलपुर, राज्य विज्ञान शिक्षा एवं अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर, शासकीय शिक्षा मनोविज्ञान एवं संदर्शन महाविद्यालय जबलपुर, सभी 52 जिलों में शासकीय शिक्षा महाविद्यालय, पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान जबलपुर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान भोपाल का संचालन किया जाता है। 

संचालक राज्य शिक्षा केंद्र, पत्र क्रमांक 2728 दिनांक 29-11-2022

धनराजू एस संचालक राज्य शिक्षा केंद्र ने पत्र क्रमांक 2728 दिनांक 29-11-2022 में लिखा है कि, शासन द्वारा घोषित स्थानान्तरण अवधि एवं सत्र 2022-23 में म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा अथवा आयुक्त लोकशिक्षण संचालनालय स्तर से राज्य शिक्षा केन्द्र की अधीनस्थ संस्थाओं में अकादमिक एवं गैर अकादमिक लोकसेवकों की प्रतिनियुक्ति से पदस्थापना अथवा स्थानान्तरण आदेश जारी हुए हैं जिनके कारण संस्थाओं में स्वीकृत कार्यरत् एवं रिक्त पदों की स्थिति में परिवर्तन हुआ है। 

कृपया आपकी संस्था में उपस्थित हुए अकादमिक एवं गैर अकादमिक लोकसेवकों के स्थानान्तरण आदेश की प्रति के साथ संस्था के स्वीकृत कार्यरत एवं रिक्त पदों की स्पष्ट जानकारी संलग्न प्रारूप में तत्काल इस कार्यालय को ई-मेल tempscert@yahoo.com के माध्यम एवं हार्डकॉपी भेजना सुनिश्चित करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!