भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास से वीसी के माध्यम से खाद वितरण के संबंध में जिला कलेक्टरों से महत्वपूर्ण चर्चा की व आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मंत्री कमल पटेल, गोविंद सिंह राजपूत, ओमप्रकाश सकलेचा एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
एक भी जिले में किसानों की लाइन नहीं दिखनी चाहिए
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों को आसानी से खाद मिले। वितरण केंद्र के पास टेंट, बैठक व्यवस्था और पेयजल का प्रबंध रहे। उपलब्धता के बावजूद वितरण व्यवस्था में किसान को परेशानी नहीं आना चाहिए। किसान को लाइन न लगाना पड़े। कलेक्टर्स पूरी व्यवस्था पर निगरानी रखें।
मध्य प्रदेश के किसानों को जितना खाद चाहिए मैं ला कर दूंगा: शिवराज सिंह
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है,न ही आने वाले समय में कमी रहेगी। वे नियमित रूप से केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉक्टर मनसुख मंदाविया से सम्पर्क में हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश को सदैव आवश्यकता के अनुसार खाद उपलब्ध करवाने का कार्य किया है।