भोपाल। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र को एक पत्र जारी करके बीआरसीसी एवं एपीसी की पद पूर्ति की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी है एवं इसी पत्र में निर्देशों का पालन नहीं करने वाले परियोजना समन्वयक के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
धनराजू एस, संचालक राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा दिनांक 22 नवंबर 2022 को पत्र क्रमांक 6546 जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक एवं सहायक परियोजना समन्वयकों की पद पूर्ति के संबंध में निर्देश जारी किए गए थे। दिनांक 16 नवंबर 2022 को जारी पत्र में पूर्व से कार्यरत संविदा बीएसी यथावत संविदा बीआरसीसी का प्रभार दिए जाने के निर्देश दिए गए थे।
पत्र के साथ एक टेबल संलग्न की गई है जिसमें बीआरसीसी एवं एपीसी की पद पूर्ति की स्थिति का विवरण मांगा गया है।
सबसे अंत में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। लिखा है कि यदि निर्देशानुसार प्रति नियुक्तियां एवं प्रभार की कार्रवाई पूरी नहीं की गई है तो अपना स्पष्टीकरण दिनांक 14 नवंबर 2022 तक भेजना सुनिश्चित करें ताकि उत्तरदायित्व का निर्धारण कर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।