MP NEWS- राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों की लिस्ट जो आईपीएस बनने वाले

भोपाल
। पुलिस हेडक्वार्टर ने गृह मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। यहां परीक्षण होने के बाद इस लिस्ट को संघ लोक सेवा आयोग के पास भेज दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि कब 30 दिसंबर से पहले डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी की मीटिंग हो जाएगी और उसके बाद आईपीएस अवार्ड की घोषणा हो जाएगी। 

गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग में पदोन्नति के लिए 10 पद उपलब्ध हैं। नियमानुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा एक पद के विरुद्ध 3 योग्य अधिकारियों के नाम प्रस्तावित किए जाते हैं। गृह विभाग में सभी का परीक्षण किया जाता है और फिर जिन योग्य अधिकारियों के दामन पर कोई दाग नहीं होता उनके नाम संघ लोक सेवा आयोग को भेजे जाते हैं। 

मध्यप्रदेश राज्य पुलिस सेवा के यह अधिकारी आईपीएस बनेंगे

प्रकाश चंद्र परिहार, विनोद कुमार सिंह, मनीष खत्री, राजेश कुमार त्रिपाठी, वीरेंद्र जैन, देवेंद्र कुमार पाटीदार, राय सिंह नरवरिया, रामसरन प्रजापति, सुंदर सिंह कनेष, अरुण कुमार मिश्रा, राजेश व्यास, पद्मविलोचन शुक्ला, सुधीर कुमार अग्रवाल, पंकज कुमार पांडे, अजय पांडे, डा. संजय कुमार अग्रवाल, दिलीप कुमार सोनी, सीताराम ससत्या, अवधेश प्रताप सिंह बागरी, राजेंद्र कुमार वर्मा, अमृत मीना, विक्रांत मुराब, सुरेंद्र कुमार जैन, आशीष खरे, राजेश रघुवंशी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });