MP NEWS- उज्जैन में पंचायत सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई

भोपाल
। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में ग्राम पंचायत सचिव राजेश तिवारी विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं। लोकायुक्त पुलिस का दावा है कि उन्होंने राजेश तिवारी को ₹10000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। 

लोकायुक्त की टीम ने बताया कि एसपी लोकायुक्त उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा को ग्राम पंचायत सिरोही के किसान दशरथ सिंह चौहान ने शिकायत की थी कि ग्राम पंचायत के सचिव राजेश तिवारी कपिलधारा कूप योजना के अंतर्गत राशि स्वीकृत करने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे हैं। नियमानुसार लोकायुक्त की टीम ने शिकायत का वेरिफिकेशन किया। प्राइमरी एविडेंस करने के बाद ट्रैप की प्लानिंग की गई। 

प्लान के तहत शिकायत करता किसान दशरथ सिंह चौहान को केमिकल युक्त ₹10000 देकर ग्राम पंचायत सचिव के पास रिश्वत देने के लिए भेजा गया। ग्राम पंचायत सचिव राजेश तिवारी ने रिश्वत के लेनदेन के लिए शिकायतकर्ता किसान को मथुरा की स्टाल गुप्ता पेट्रोल पंप के सामने बुलाया। जैसे ही दोनों के बीच रिश्वत की रकम का आदान-प्रदान हुआ, मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने ग्राम पंचायत सचिव को पकड़ लिया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });