भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सीएम कैंडिडेट एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ की प्रीबर्थडे पार्टी में हनुमान मंदिर की आकृति वाले केक को काटने के मामले में KIRTI SUDHANSHU JAMKAR ने माफी मांगी है। उन्होंने बताया कि वह केक उनके द्वारा बनवाया गया था, इसमें कमलनाथ जी की कोई गलती नहीं है।
KKF की फाउंडर कीर्ति सुधांशु का संक्षिप्त परिचय
बताया गया है कि कीर्ति सुधांशु KKF- Kirti's Kare Foundation का संचालन करती है। यह भी पता चला है कि कीर्ति सुधा KKF GONDWANA INTERNATIONAL FOUNDATION प्राइवेट कंपनी में डायरेक्टर हैं। इस कंपनी में कीर्ति के अलावा NITIN JAIN भी डायरेक्टर हैं। इस कंपनी का इनकॉरपोरेशन सन 2020 में हुआ है एवं बताया गया है कि यह कंपनी Health and Social Work क्या काम करती है।