भोपाल। समग्र शिक्षा अभियान सेकेंडरी एजुकेशन के तहत मध्य प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के परफॉर्मेंस का quarterly term test किया जा रहा है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सेकंड टर्म टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है इसमें दमोह के जिला शिक्षा अधिकारी ने टॉप किया है और खरगोन के जिला शिक्षा अधिकारी सबसे फिसड्डी दर्ज किए गए हैं। पूरी लिस्ट के लिए डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दी गई है।
मध्य प्रदेश डिस्ट्रिक्ट ग्रेडिंग फॉर सेकेंडरी एजुकेशन टॉप-10 रैंक
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल एजुकेशन से संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों का आकलन करने के पश्चात जिलों की ग्रेडिंग निर्धारित की जाती है। इस बार टॉप टेन में नंबर वन पर दमोह का नाम दर्ज हुआ है। इसके बाद क्रमशः सिंगरौली, नरसिंहपुर, सागर, छिंदवाड़ा, पन्ना, मंदसौर, इंदौर, देवास एवं नीमच के नाम प्रदर्शित किए गए हैं। यानी यह 10 जिले ऐसे हैं जहां की शिक्षा व्यवस्था पिछले 3 महीनों में मध्य प्रदेश में सबसे अच्छी रही है।
मध्य प्रदेश डिस्ट्रिक्ट ग्रेडिंग फॉर सेकेंडरी एजुकेशन बॉटम-10 रैंक
मध्य प्रदेश में पिछले 3 महीनों में सबसे घटिया प्रदर्शन करने वाले जिलों में खरगोन, झाबुआ, बड़वानी, निवाड़ी, बुरहानपुर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, शिवपुरी एवं मंडला के नाम प्रदर्शित किए गए हैं।
एमपी एजुकेशन पोर्टल की डायरेक्ट लिंक
सभी 52 जिलों की मार्कशीट एमपी एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध है। सुविधा के लिए हम डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं। यहां क्लिक करके श्री अभय वर्मा कमिश्नर डीपीआई के हस्ताक्षर वाली जिलेवार ग्रेडिंग लिस्ट का अवलोकन कर सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।