जबलपुर। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि भारत सरकार के अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों को संपूर्ण सेवाकाल में सपरिवार अवकाश यात्रा सुविधा का लाभ प्रदान किया जाता है , जिसके तहत वह सपरिवार संपूर्ण भारत भ्रमण पर धार्मिक , रमणीक स्थलों आदि का अवलोकन कर आन्नदीत होते हैं , जिससे उनका एवं परिवार का तनाव मुक्त होना स्वभाविक है वह नई उर्जा से शासन के कार्यों का सफलतापूर्व निष्पादन करते हैं।
निश्चित रूप से यह केन्द्रीय कर्मचारी की हितार्थ योजना है । मध्यप्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र के समान वेतन एवं अन्य सुविधायें प्रदान करने हेतु सहमति दी गई थी , किन्तु म.प्र . के कर्मचारियों को वेतन के अलावा केन्द्र के कर्मचारियों की भांति अवकाश यात्रा सुविधा का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
संघ के योगेन्द्र दुबे , अर्वेन्द्र राजपूत , अवधेश तिवारी अटल उपाध्याय , मुकेश सिंह , मंसूर बेग , आलोक अग्निहोत्री , बृजेश मिश्रा , योगेन्द्र मिश्रा , आशुतोष तिवारी , डॉ.संदीप नेमा , सुरेन्द्र जैन , श्रीराम झारिया , देवेन्द्र प्रताप सिंह , श्यामबाबू मिश्रा , प्रमोद पासी , श्यामनारायण तिवारी , सुभसंदेश सिंगौर , प्रमोद वर्मा , मनोज सेन , नरेन्द्र शुक्ला , विनय नामवेदव , धीरेन्द्र सोनी , मो.तारिख , गणेश उपाध्याय , महेश कोरी , विष्णु पाण्डे , संतोष तिवारी , राकेश दुबे , सुदेश पाण्डेय अभिषेक वर्मा शेरसिह मनोज सिह राजाबाबू बैगा सुरेश दाहिया आदि ने माननीय मुख्य मंत्री म.प्र.शासन से मांग की है कि राज्य कर्मचारियों को भी केन्द्रीय कर्मचारियों की भांति सपरिवार अवकाश यात्रा सुविधा का लाभ दिया जावे।