भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर जिले के गौरव दिवस के अवसर पर कहा कि वह एक माइक्रो फाइनेंसिंग योजना बना रहे हैं जिसमें गरीबों को तत्काल बिना ब्याज का लोन मिलेगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सागर गौरव दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, हाल ही में पेसा एक्ट एक के कारण मैं कई जनजातीय क्षेत्रों में गया। मैंने देखा कि गरीबों को कई बार बहुत छोटे लोन की जरूरत होती है। 1 से लेकर ₹5000 तक में उनका काम चल जाता है। बैंक इस प्रकार के लोन नहीं देता। इसलिए एक गरीब आदमी ऊंचे ब्याज की दरों पर उधार पैसा लेता है।
यदि वह ब्याज नहीं चुका पाता तो कई बार संपत्ति से हाथ धो बैठता है, कई बार जिंदगी भर ब्याज छुपाता रह जाता है, मूल खत्म नहीं होता। इसलिए हम मध्यप्रदेश में एक ऐसी योजना बनाएंगे, माइक्रो फाइनेंसिंग की योजना। मध्यप्रदेश में जितने भी गरीब हैं, बीपीएल फैमिली को ₹5000 तत्काल लोन दिया जाएगा। इस पर कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा और वह जब चाहे अपना लोन अदा कर सकता है।
मध्यप्रदेश में माइक्रो फाइनेंसिंग की एक योजना बनायेंगे, जिससे गरीब को आवश्यकता होने पर तत्काल 5 हजार रुपये मिल सकेंगे और उसका ब्याज भी नहीं देना पड़ेगा: CM#सागर_गौरव_दिवस pic.twitter.com/V03cTCwA3c
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 26, 2022