MP NEWS- खाद मामले में भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी: मुख्यमंत्री

भोपाल
। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को खाद वितरण मामले में भ्रम फैलाने के वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का ऐलान किया है। उन्होंने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि खाद वितरण में कोई कमी नहीं रहेगी। 

उल्लेखनीय है कि रतलाम में खाद वितरण को लेकर कलेक्टर और कांग्रेस के विधायकों के बीच जबरदस्त विवाद के अलावा शाजापुर, धार, इंदौर, देवास, शिवपुरी और निवाड़ी में खाद वितरण को लेकर विवाद और प्रदर्शन आदि के समाचार प्राप्त हो चुके हैं। मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में चक्का जाम की खबरें भी आई थी। मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि खाद की कोई कमी नहीं है लेकिन खाद वितरण केंद्रों पर कर्मचारियों का कहना है कि उनका सर्वर फेल हो गया है। 

खाद वितरण मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });