MP NEWS- मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती में संविदा कर्मचारियों ने आरक्षण मांगा

भोपाल
। स्कूल शिक्षा एवं ट्राइबल डिपार्टमेंट में स्थाई शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारियों ने इस प्रक्रिया में आरक्षण की मांग की है। उन्होंने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा उन्हें सभी सरकारी नौकरियों में 20% होरिजेंटल रिजर्वेशन दिया गया है। 

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग एवं लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त को लिखे पत्र में संविदा कर्मचारियों ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश का पत्र के.सी. 5-2 / 2018 /1/3 भोपाल दिनांक 05 जून 2018, सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश का पत्र के.सी.5-2 / 2018 / 1-3 (पार्ट 2. फाइल) भोपाल दिनांक 18/10/2022, एवं राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल का पत्र क / राशिके / आईईडी / प्रशिक्षण / 2022/5488 भोपाल दिनाक 20/09/2022, पत्रों में संविदा कर्मचारियों को 20 प्रतिशत होरिजेंटल आरक्षण प्रदान करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये हैं। 

जिसके परिपालन में शिक्षक पात्रता परीक्षा उतीर्ण संविदा कर्मचारियों को शिक्षक भर्ती नियोजन में शामिल करते हुये आरक्षण का लाभ प्रदान करने का कष्ट करें। संविदा कर्मचारियों ने बताया कि पात्रता परीक्षा पास संविदा कर्मचारियों में से अधिकांश आगामी पात्रता परीक्षा आयोजित होने तक ओवर ऐज हो जायेंगे जिससे वे परीक्षा में सम्मिलित भी नही हो पायेंगे। 

कुल मिलाकर संविदा कर्मचारियों ने बड़ी विनम्रता के साथ अपना अधिकार मांगा है और इस पत्र में यह भी बताया है कि यदि उन्हें न्याय नहीं दिया गया तो वह हाईकोर्ट की शरण में चले जाएंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });