MP NEWS- महापौर से पंगा के बाद निगम कमिश्नर सविता प्रधान का ट्रांसफर

1 minute read
भोपाल
। नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा खंडवा नगर निगम के कमिश्नर बदल दिए गए हैं। श्रीमती सविता प्रधान के स्थान पर श्री नीलेश दुबे को नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम चुनाव के बाद पहली मेयर इन काउंसिल की बैठक में ही कमिश्नर श्रीमती सविता प्रधान का महापौर अमृता यादव से विवाद हो गया था। मीटिंग में श्रीमती सविता प्रधान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया था।

मंत्रालय से आज दिनांक 7 नवंबर 2022 को जारी पदस्थापना आदेश क्रमांक 4813 के अनुसार श्रीमती सविता प्रधान आयुक्त नगर पालिका निगम खंडवा को संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास ग्वालियर संभाग बनाकर ग्वालियर भेजा गया है। श्री नीलेश दुबे को अर्बन गवर्नेंस ऑफिसर एमपी यूडीसी एवं उपसंचालक संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास से आयुक्त नगर पालिक निगम खंडवा बनाकर भेजा गया है। 

सविता प्रधान पद दिल्ली की कंपनी को सपोर्ट का आरोप 

महापौर श्रीमती अमृता यादव ने श्रीमती सविता प्रधान पद दिल्ली की एक कंपनी को सपोर्ट करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि पद का दुरुपयोग करते हुए दिल्ली की कंपनी को पेमेंट किया गया। बड़े ठेकेदारों के बिल में व्यक्तिगत रुचि लेती हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });