भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूनाइटेड फोरम संगठन के बैनर तले हजारों बिजली कर्मचारियों ने अपनी एकता का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सरकार के सामने पुरानी पेंशन सहित 12 मांगों को रखा।
मध्य प्रदेश के बिजली कर्मचारी ऊर्जा मंत्री से नाराज
यूनाइटेड फोरम संगठन के बैनरतले प्रदेशभर से आए बिजली कर्मचारी गोविंदपुरा में जुटे और धरना दिया। हाथों में बैनर-तख्तियां लेकर कर्मचारियों ने 'बिजली सेक्टर बचाओ-भारत बचाओ' के नारे भी लगाए। कर्मचारियों ने कहा कि ऊर्जा मंत्री का आश्वासन एक साल में भी पूरा नहीं हुआ है। मांगों को लेकर मंत्री ने निराकरण करने की बात कही थी, लेकिन मांगें पूरी नहीं की गई। इसके चलते 6 नवंबर को शिवाजी नगर हनुमान मंदिर में सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ भी किया था।
मांगें पूरी नहीं तो दिसंबर में अनिश्चितकालीन हड़ताल
फोरम के प्रदेश संयोजक वीकेएस परिहार और मीडिया प्रभारी लोकेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार ने यदि मांगें जल्द पूरी नहीं तो दिसंबर में अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे।
मध्यप्रदेश में बिजली कर्मचारी क्या चाहते हैं
- विद्युत संविदा नियमितीकरण, गुजरात प्लान लागू करें।
- पावर सेक्टर में निजीकरण प्रक्रिया को रद्द किया जाए।
- पुरानी पेंशन बहाल हो
- बिजली आउट सोर्स कर्मचारियों का संविलियन एवं वेतन वृद्धि हो।
- मेडिकल क्लेम पाल्सी लागू की जाए।
- अनुकंपा नियुक्तियों के प्रकरणों का निराकरण करते हुए नियुक्तियां की जाए।
- सभी वर्गों का प्रमोशन, बिजली पेंशनरों आश्रित को महंगाई भत्ता 38% दिया जाए।