भोपाल के नीलम पार्क में होगा अतिथि शिक्षकों का महासम्मेलन, तारीख तय- MP NEWS

भोपाल
। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने बताया है 28 नवंबर 2022 को भोपाल के नीलम पार्क में अतिथि शिक्षकों का महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी अतिथि शिक्षकों का स्वागत है। सम्मेलन में आगामी समय में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सम्मान समारोह के संदर्भ में कार्य योजना तैयार करेंगे साथ ही संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा। 

वरिष्ठ पदाधिकारियों की अपील 

अतिथि शिक्षक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों अनीता हरचंदानी, जगदीश शास्त्री, गौरीशंकर पांडे, राजकुमार कुशवाह, रविकांत गुप्ता, अश्विन यादव, शिवकुमार सोनी, चंद्रशेखर राय सहित सभी ने अतिथि शिक्षकों को कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने का आग्रह किया है।

शिक्षा मंत्री जी और रमेशचंद्र शर्मा जी को आभार 

संगठन के संस्थापक पीडी खेरवार ने अतिथि शिक्षकों के हित में नीति बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री जी को भेजने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जी और मध्यप्रदेश कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री रमेशचंद्र शर्मा जी को सभी अतिथि शिक्षकों की ओर से आभार व्यक्त किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!