ग्वालियर। शासकीय भुगतान प्रणाली में IFMIS में आधार आधारित भुगतान प्रणाली (EPS) सुविधा विकसित की गई है। इस प्रणाली के तहत निर्धारित एजेंसी बैंक अर्थात भारतीय स्टेट बैंक द्वारा EPS प्रणाली से सर्वर टू सर्वर ई-फाइल ट्रांसफर कर NPCI (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) के माध्यम से हितग्राही के आधार लिंक बैंक खाते में ई-भुगतान किया जायेगा।
IFMIS NEWS- मध्य प्रदेश कर्मचारी अंग्रेजी में नाम की सही स्पेलिंग लिखें
इस प्रणाली के लिये अब बैंक खाते में अंग्रेजी वर्णाक्षरों में दर्ज प्रत्येक हितग्राही का नाम IFMIS में दर्ज होना जरूरी है। हर शासकीय सेवक को कोषालयों से भुगतान प्राप्त कर रहे हैं वे आईएफएमआईएस में स्वत: लॉगइन कर अंग्रेजी वर्णाक्षरों में अपना सही नाम दर्ज कर सकते हैं। यदि कोई कठिनाई हो तो जिला कोषालय में संपर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार ऐसे आहरण एवं संवितरण अधिकारी जिनके अधीनस्थ कार्यालयों को अलग से आहण संवितरण अधिकार प्राप्त नहीं हैं उनके लिये लोकल ऑफिस मैपिंग की सुविधा प्रदान की गई है। इस प्रकार लोकल ऑफिस मैपिंग के पश्चात अधीनस्थ अधिकारियों की पोस्ट भी मैप की जा सकेगी।
यह प्रक्रिया पूरी होने पर ट्रांसफर, रिलीव, वेतन आहरण, बजट, आंकलन व रिक्त एवं भरे पदों की जानकारी सिस्टम में उपलब्ध रहेगी। इससे आहरण संवितरण संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान हो जायेगा।