मध्य प्रदेश टीचर्स ट्रांसफर- रिलीविंग की प्रक्रिया फिर से शुरू करने के आदेश- MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों एवं कर्मचारियों ट्रांसफर की प्रक्रिया के दौरान पिछले दिनों रिलीविंग पर रोक लगा दी गई थी परंतु लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा रिलीविंग की प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

एमपी एजुकेशन पोर्टल पर लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से अपलोड किए गए आदेश में लिखा है कि स्थानांतरण नीति 2022 के अनुक्रम में स्थानांतरित हुए लोक सेवकों की भारमुक्ति प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी। इस संबंध में निर्देशित किया जाता है कि उक्त प्रक्रिया दिनांक 16 नवंबर से प्रारंभ की जा रही है। 

मध्य प्रदेश शिक्षकों के स्थानांतरण- भारमुक्ति की अंतिम तारीख

लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों की रिलीविंग की लास्ट डेट 18 नवंबर 2022 घोषित की गई है। नवीन पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने की लास्ट डेट 25 नवंबर 2022 घोषित की गई है। 

सीएम राइज स्कूल, मॉडल स्कूल एवं उत्कृष्ट विद्यालय

श्री अभय वर्मा कमिश्नर डीपीआई द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सीएम राइज स्कूल, मॉडल स्कूल एवं उत्कृष्ट विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों एवं कर्मचारियों के ट्रांसफर आदेश जारी होने के बावजूद उन्हें रिलीव नहीं किया जाएगा। शिक्षा सत्र पूरा होने के बाद उन्हें रिलीव किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });