गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में भोपाल इज्तिमे से लौटे गुना के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। पुलिस के साथ गाली-गलौज का VIDEO भी सामने आया था।पुलिस का कहना है कि उन्होंने सिर्फ युवक को पूछताछ के लिए रोका था। अचानक उसे चक्कर आया। उसे जिला अस्पताल लाए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
मामला सोमवार देर रात का है। परिवार ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। CSP, तहसीलदार मौके पर पहुंचे और परिजन को समझाया। देर रात तक जिला अस्पताल में हंगामा चलता रहा। बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग अस्पताल में जमा हो गए। अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात करना पड़ा। युवक और उसके परिवार पर दो दिन पहले पुलिस पर हमला करने के आरोप लगे थे। आज सुबह फिर युवक के परिवार वाले और समाज के लोग जमा हो गए। उनकी मांग है कि पहले पूछताछ करने वालों पर FIR की जाए, इसी के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाए।
शहर के कैंट निवासी इजराइल खान तीन दिन से भोपाल इज्तिमे में था। सोमवार शाम वह इंटरसिटी ट्रेन से वापस गुना लौटा। स्टेशन से उतरकर वह ऑटो से घर के लिए निकला। कुशमौदा चौकी पर पुलिस ने उसे रोक लिया। पुलिस के अनुसार यहीं पर उसे चक्कर आने लगे। पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।