MP NEWS- अशोकनगर में कलश यात्रा के लिए स्कूलों का समय बदला

भोपाल
। मध्यप्रदेश के अशोकनगर शहर में बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की कलश यात्रा के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का समय बदल दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूलों तक के संचालकों को निर्देशित किया है कि वह कलश यात्रा के प्रारंभ होने से पहले ही अपने स्कूलों की छुट्टी कर दें। 

जिला शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार शुक्ला ने अपने पत्र में लिखा है कि श्रीमद् भागवत कथा के उपलक्ष्य में दिनांक 23.11.2022 को दोपहर 12:00 बजे से कलश यात्रा का आयोजन हो रहा है, उक्त कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकलेगी। जिसके कारण समस्त शहर में दोपहर 12:00 बजे से अत्याधिक भीड़ की संभावना है। 

अतः निर्देशित किया जाता है, कि दिनांक 23.11.2022 को आप अपने विद्यालय का संचालन समय प्रातः 7:30 बजे से 11:00 बजे तक निर्धारित करना सुनिश्चित करें तथा समस्त छात्रों की प्रातः 11:00 बजे तक अनिवार्य रूप से छुट्टी करना सुनिश्चित करें, जिससे छात्र-छात्राओं को भीड़ के कारण किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });