भोपाल। कांग्रेस पार्टी के सीएम कैंडिडेट एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा अपनी बर्थडे पार्टी में मंदिरनुमा केक काटने के मामले में कांग्रेस पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामले की जांच कराए बिना बयान नहीं देना चाहिए था।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन केके मिश्रा ने दावा किया है कि उनके नेता कमलनाथ द्वारा ना तो कोई मंदिर के जैसी दिखाई देने वाली आकृति खंडित की गई है और ना ही किसी भी प्रकार का कोई अपमान किया है। उन्होंने दावा किया कि, बर्थडे पार्टी में मंदिर अलग था और एक अलग था। मंदिर थर्माकोल का बना हुआ था, उसके पीछे केक रखा हुआ था।
केके मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले की जांच कराए बिना जिस प्रकार से बयान दिया है, इससे साबित होता है कि वह कमलनाथ की लोकप्रियता से घबराए हुए हैं और उन पर लांछन लगाने का मौका तलाश रहे हैं। मुख्यमंत्री को जांच कराने से पहले बयान नहीं देना चाहिए था।
श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता और हमारे नेता माननीय कमलनाथ जी की लोकप्रियता से घबराई हुई भारतीय जनता पार्टी अब हीन हथकंडों पर उतर आई है।
— MP Congress (@INCMP) November 17, 2022
भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता मानसिक पतन की ओर आ गए हैं, हम उनसे ज़रा भी विचलित नहीं हैं।
―केके मिश्रा pic.twitter.com/7UvpGuXm9g