MP NEWS- प्राथमिक स्कूल शिक्षक भर्ती, अभ्यावेदन निराकरण के लिए समिति गठित

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षक भर्ती वर्ग 3 में काउंसलिंग का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा भर्ती प्रक्रिया के दौरान अब तक प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए एक समिति का गठन कर दिया गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही काउंसलिंग शुरू होगी। 

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षक भर्ती वर्ग 3 की काउंसलिंग कब से शुरू होगी

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि, उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक की भर्ती के संबंध में विभिन्न आवेदकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नियमित रूप से काफी संख्या में अभ्यावेदन प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इन सभी अभ्यावेदनो के विधिवत निराकरण हेतु निम्नानुसार समिति का गठन किया जाता है। 

MP TRC online से पहले लोक शिक्षण संचालनालय का आदेश

श्री अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के हस्ताक्षर से जारी आदेश क्रमांक / पी. ए / आयुक्त / 2022/97, भोपाल, दिनांक 14-11-2022 में लिखा है कि, उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक की भर्ती के संबंध में विभिन्न आवेदकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नियमित रूप से काफी संख्या में अभ्यावेदन प्रस्तुत किये जा रहे है। इन सभी अभ्यावेदनों के विधिवत निराकरण हेतु निम्नानुसार समिति का गठन किया जाता है:- 

1. श्री के. के. द्विवेदी, संचालक, लोक शिक्षण
2. श्री डी. एस. कुशवाह, अपर संचालक, लोक शिक्षण
3. श्री संजय कुमार, अपर संचालक (वित्त), लोक शिक्षण उपर्युक्त समिति प्रत्येक अभ्यावेदन का निराकरण 15 दिनों के अंदर करेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!