भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा स्पष्ट किया गया है कि जो कर्मचारी उनकी प्रतिनियुक्ति पर नहीं रहना चाहता, उसे मुक्त कर दिया जाए।
परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र गुना द्वारा इस विषय में मार्गदर्शन मांगा गया था। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने स्पष्ट किया कि समग्र शिक्षा अभियान में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षकों का ऑनलाइन स्थानांतरण नीति के तहत यदि ट्रांसफर हुआ है और संबंधित लोक सेवक स्वेच्छा से प्रतिनियुक्ति समाप्त कराकर नवीन संस्था में जाना चाहता है तो जिला नियुक्ति समिति के अनुमोदन के उपरांत ऐसे लोक सेवक की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उनके जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय हेतु कार्यमुक्त किया जा सकता है।
तदोपरांत राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षकों की पूर्ति प्रतिनियुक्ति से किए जाने के संबंध में पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों की कार्रवाई सुनिश्चित करें।