मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (पुराना नाम; प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल, व्यवसायिक परीक्षा मंडल, मध्य प्रदेश) द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट टेस्ट MP PCRT-2020 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसी के साथ रिजल्ट नोट, कटऑफ और कुंजी समिति की अनुशंसा अभी जारी कर दी गई हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में सरकार ने स्पष्ट किया था कि मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्दी ही घोषित कर दिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया था कि 1 साल में एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। यह परीक्षा परिणाम उसी अभियान का एक हिस्सा बताया जा रहा है।
उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। सुविधा के लिए हम डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं। यहां क्लिक करके आप परिणाम संक्षेपिका, कट-ऑफ एवं कुंजी समिती की अनुशंसाएं पढ़ सकते हैं एवं पीडीएफ फाइल डाउनलोड लोड कर सकते हैं। जबकि यहां क्लिक करके मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट टेस्ट 2020 का अंतिम परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं एवं अपनी मार्कशीट DOWNLOAD कर सकते हैं।