भोपाल। मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की एक तबादला सूची जारी की गई है। इसमें अनूपपुर और नर्मदा पुरम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बदल दिए गए हैं एवं श्योपुर में सीईओ जिला पंचायत की नियुक्ति की गई है।
मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची
- श्री मनोज कुमार सरियाम- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदा पुरम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्योपुर।
- श्री अभयसिंह ओहरिया- अपर कलेक्टर जिला टीकमगढ़ से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर।
- श्री सोजन सिंह रावत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर से सीईओ जिला पंचायत नर्मदा पुरम।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त में से श्री सोजन सिंह रावत का नाम उज्जैन महाकाल लोक मामले में प्रकाश में आया था। विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त द्वारा उन्हें नोटिस भेजा गया था। अनुमान था कि उन्हें ट्रांसफर करके लूप लाइन में डाल दिया जाएगा परंतु अनूपपुर से बड़ा जिला देकर लगता है उपकृत किया गया है।