MP TRIBAL NEWS- शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की वैलिडिटी बढ़ाई

Bhopal Samachar
भोपाल
। जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की वैलिडिटी 2 साल से बढ़ाकर 5 साल कर दी है। उल्लेखनीय है कि इसके अभाव में प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती थी। 

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की स्थिति सुधारने के लिए सरकार प्रायमरी और माध्मयिक स्कूलों में 14 हजार शिक्षक नियुक्त करेगी। ये पद शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से भरे जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पात्रता परीक्षा परिणाम की वैधता अवधि पांच साल तक बढ़ा दी गई है। 

बता दें, कि वर्ग-1 का परिणाम अगस्त 2019 को आया था, तो अब पात्रता बढ़कर अगर पांच वर्ष कर दी गई है तो इनकी वैधता अगस्त 2024 तक हो जाएगी। वहीं माध्यमिक शिक्षक वर्ग-2 का परीक्षा परिणाम 26 अक्टूबर 2019 को घोषित हुआ, यानी इनकी वैधता 26 अक्टूबर 2024 तक होगी।बता दें, कि स्कूल शिक्षा विभाग के चयनित शिक्षकों के लिए पहले ही पात्रता अवधि बढ़ाकर पांच साल कर दिया गया है।इसके तहत करीब ढाई लाख पात्र अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!