मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन इंदौर द्वारा DSP Radio Exam 2021 Answer key pdf जारी कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। सुविधा के लिए हम DIRECT LINK भी उपलब्ध करा रहे हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) परीक्षा- 2021 अंतिम उत्तर कुंजी ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। आयोग के विज्ञापन क्रमांक 05/2021 दिनांक 23.06.2021 के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक (रेडियों) परीक्षा- 2021, दिनांक 16.10.2022 को सम्पन्न हुई। उप पुलिस अधीक्षक (रेडियों) परीक्षा 2021 के संदर्भ में अभ्यर्थियों से आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 872/69/2011/प-9, दिनांक 18.10.2022 के अंतर्गत प्रावधिक उत्तर कुंजी के संदर्भ में आपत्तियां आमंत्रित की गई थी।
अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा सूक्ष्म जाँच की जाकर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा रही है। यह अंतिम उत्तर कुंजी है. इसी के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इस अंतिम उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों की किसी भी प्रकार के अभ्यावेदन अब स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह विज्ञप्ति आयोग की वेबसाईट www.mppsc.mp.gov.in पर दिनांक 01.11.2022 से उपलब्ध है।
उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा डायरेक्ट लिंक यहां क्लिक करके एमपीपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध उत्तर कुंजी का अवलोकन कर सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।