मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शाखा अधिकारी / संपदा प्रबंधक अधिकारी परीक्षा 2021 की अंतिम उत्तर कुंजी (Shakha Adhikari /Sampada Prabandhak Examination 2021 Final Answer Key) जारी कर दी है।
गौरतलब है कि विज्ञापन क्रमांक 17/2021 द्वारा दिनांक 30 दिसंबर 2021 के अंतर्गत शाखा अधिकारी / संपदा प्रबंधक परीक्षा 2021 का आयोजन दिनांक 6 नवंबर 2022 को किया गया था। इसके बाद दिनांक 7 नवंबर 2022 को प्राविधिक उत्तर कुंजी के संदर्भ में अभ्यर्थियों से आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा सूक्ष्म जांच की जाकर अब अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई है।
यह अंतिम उत्तर कुंजी है। इसी के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। अंतिम उत्तर कुंजी पर अब अभ्यर्थियों के किसी भी प्रकार के अभ्यावेदन अब स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह विज्ञप्ति आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 21 नवंबर 2022 से उपलब्ध है। शाखा अधिकारी संपदा प्रबंधक परीक्षा 2021 की विषय वार उत्तर कुंजी जारी किए कर दी गई है। इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन तथा संपदा प्रबंधन एवं प्रशासन से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। यह अंतिम उत्तर कुंजी 4 सेट A,B,C,D में उपलब्ध मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
MPPSC - DIRECT LINK Final Answer Key
यहां क्लिक करके आप शाखा अधिकारी संपदा प्रबंधक परीक्षा 2021 की अंतिम उत्तर कुंजी देख सकते हैं एवं pdf file Download भी कर सकते हैं।