मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने CBCS पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए, जनवरी 2022 रिपीट एग्जाम (January 2022 Repeat Exam) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
आरडीवीवी, जबलपुर ने पत्र क्रमांक वन 1397 के द्वारा सीबीसीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले ऐसे विद्यार्थी विद्यार्थियों के लिए जनवरी 2022 रिपीट एग्जाम की अधिसूचना जारी की है। B Voc MLT 1st, 3rd & 5th सेमेस्टर के भूतपूर्व /रिपीट एग्जाम के विद्यार्थी जनवरी 2022 रिपीट एग्जाम का परीक्षा आवेदन पत्र MPONLINE के माध्यम से दिनांक 05 नवंबर 2022 से 09 नवंबर 2022 तक जमा कर सकते हैं।
लेट फीस ₹100 के साथ दिनांक 10 नवंबर 2022 तक आवेदन किया जा सकता है। जबकि लेट फीस ₹750 के साथ 11 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
बी वॉक प्रथम, तृतीय एवम पंचम सेमेस्टर की रिपीट एग्जाम की फीस 1530 रुपए है जबकि भूतपूर्व छात्रों के लिए फीस 2010 रुपए है।
गौरतलब है कि छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए नामांकन/ रोल नंबर के आधार पर MPONLINE के कियोस्क के माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान कर परीक्षा आवेदन पत्र जमा करना है तथा ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी पूर्व परीक्षा की अंकसूची के साथ विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में जमा करनी होगी।