भोपाल। MP BSE द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों की मदद के लिए संचालित की जाने वाली एमपी बोर्ड हेल्पलाइन सेवा हेतु अनुभवी परामर्श दाताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह हेल्पलाइन सेवा वैकेंसी दिनांक 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2023 तक निर्धारित की गई है।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी जॉब नोटिफिकेशन के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा 01 जनवरी से 31 दिसम्बर 2023 तक हेल्पलाइन सेवा संचालन हेतु अनुभवी एवं पात्र परामर्शदाताओं से पारिश्रमिक आधार पर आवेदन पत्र आमंत्रित है।
आवश्यक योग्यता / अर्हता
> मनोविज्ञान विषय में स्नातकोत्तर उपाधि (UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदत्त)
> शालेय विद्यार्थियों की अकादमिक काउंसलिंग का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है।
> आवेदक की अधिकतम आयु 01 जनवरी 2023 की स्थिति मे 50 वर्ष से अधिक न हो
आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप, चयन प्रक्रिया तथा कार्य की अन्य शर्ते मण्डल की वेबसाइट mpbse.nic.in पर उपलब्ध हैं, एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. भोपाल स्थित विज्ञान केन्द्र कक्ष में कार्यालयीन समय पर भी देखी जा सकती हैं।
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल, म.प्र. भोपाल स्थित विज्ञान केन्द्र कक्ष में दिनांक 21 नवम्बर 2022 तक कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात तथा अपूर्ण प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा। पात्र उम्मीदवारों को साक्षात्कार संबंधी सूचना पृथक से ई-मेल द्वारा दी जावेगी। दूरभाष क्रमांक 0755-2578594