अंग्रेजी भाषा में बीते हुए कल को Yesterday और आने वाले दिन को Tomorrow कहा जाता है परंतु हिंदी भाषा में बीते हुए दिन को 'कल' और आने वाले दिन को भी 'कल' कहा जाता है। सवाल यह है कि जब अंग्रेजी की तुलना में हिंदी भाषा में ज्यादा विकल्प मौजूद हैं तो फिर विशेषज्ञों ने गुजर चुके दिन और आने वाले दिन के लिए अलग-अलग शब्द क्यों नहीं बनाए।
हिंदी में गत दिवस और आगामी दिवस होता है
आईआईटी मद्रास से पास आउट हिंदी भाषा के विशेषज्ञ श्री अरविंद व्यास बताते हैं कि कल शब्द काल से बना है जिसका अर्थ होता है समय। इसे किसी भी प्रकार से प्रयोग किया जा सकता है। हिंदी भाषा में बीते हुए दिन के लिए 'गत दिवस' शब्द का उपयोग किया जाता है जबकि आने वाले दिन के लिए 'आगामी दिवस' का उपयोग किया जाता है।
हिंदी भाषा सिर्फ क्रिया से काल सुनिश्चित कर लेती है
दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के श्री दिनेश डागर का कहना है कि, भले ही अंग्रेज़ी में यसटर्डे और टुमारो हैं लेकिन क्रिया फिर भी अलग-अलग है जैसे
- I went to Delhi yesterday (मैं कल दिल्ली गया था)
- I shall go to Delhi tomorrow (मैं कल दिल्ली जाऊँगा)
यहाँ अंग्रेज़ी में yesterday और tomorrow होने के बावजूद क्रिया के विभिन्न प्रकार प्रयोग किये जा रहे हैं जबकि हिन्दी में सिर्फ़ क्रिया ही किसी दिन का काल सुनिश्चित कर रही है।