Kendriya Vidyalaya Sangathan द्वारा Detailed Advertisement No. 15/2022 - Direct Recruitment of Officers, Teaching (except PRT) and Non-Teaching Staff, Primary Teacher और Scheme & Syllabus of Officers, Teaching and Non-Teaching Staff through Direct Recruitment जारी कर दिया गया है। कैंडीडेट्स ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। सुविधा के लिए हम डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं।
KVS teachers vacancy advertisement
Kendriya Vidyalaya Sangathan ने अपने एडवर्टाइजमेंट नंबर 16/2022 direct recruitment for the post of primary teachers में लिखा है कि ऑनलाइन एप्लीकेशन केवल केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही किए जा सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
KVS official website for PGT recruitment
भर्ती परीक्षा CBT- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगी और चयनित उम्मीदवारों को भारत में किसी भी रिक्त स्थान पर पदस्थ किया जा सकता है। ऐसे भारतीय नागरिक जिन्होंने BEd डिग्री प्राप्त कर ली है, केंद्रीय विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशल वेबसाइट (https://kvsangathan.nic.in/) पर दिनांक 5 दिसंबर 2022 से प्रारंभ होंगे और लास्ट डेट 26 दिसंबर 2022 (कैलेंडर डेट तक) घोषित की गई है।
KVS Detailed Advertisement PGT-TGT Scheme & Syllabus
Click Here for KVS Detailed Advertisement No. 15/2022 - Direct Recruitment of Officers, Teaching (except PRT) and Non-Teaching Staff in Kendriya Vidyalaya Sangathan Download (313.09 KB) PDF
Click Here for Detailed Advertisement No. 16/2022 - Direct Recruitment of Primary Teacher in Kendriya Vidyalaya Sangathan. Download (158.4 KB) PDF
Click Here for Scheme & Syllabus of Officers, Teaching and Non-Teaching Staff through Direct Recruitment in Kendriya Vidyalaya Sangathan