मध्य प्रदेश शिक्षक वर्ग 3 भर्ती, अतिथि शिक्षक, अनुभव प्रमाण पत्र, स्पष्टीकरण- Bhopal Rojgar Samachar

Bhopal Samachar
भोपाल
। स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षक के अनुभव प्रमाण पत्र मान्य की तिथि के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया गया है। 

अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र के बारे में कमिश्नर डीपीआई का पत्र

श्री अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के हस्ताक्षर से जारी पत्र क्रमांक 656 दिनांक 9 दिसंबर 2022 में लिखा है कि, प्राथमिक शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र मान्य के संबंध में समस्त दस्तावेज सत्यापन अधिकारियों एवं आवेदकों को स्पष्ट किया जाता है कि अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण पत्र में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में माह नवम्बर 2023 तक का अनुभव प्रमाण पत्र मान्य किया जाये। 

समस्त संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया जाता है, कि विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के माह नबम्बर 2022 तक के मानदेय देयक 12 दिसम्बर तक GFMS पोर्टल पर जनरेट करें जिससे अतिथि शिक्षकों के क्लेम पोर्टल पर प्रदर्शित हो सके। समस्त अभिलेख सत्यापन अधिकारी प्राथमिक शिक्षक भर्ती में दस्तावेज सत्यापन के समय अतिथि शिक्षकों के दिनांक 30.11.2022 तक का अनुभव प्रमाण पत्र मान्य करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!