Aarogyam Gwalior बंद करने के आदेश, इलाज में लापरवाही से महिला की मौत का आरोप- NEWS TODAY

Bhopal Samachar
Aarogyam The Medicity Hospital
- Gwalior को बंद कर देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा द्वारा जारी किए गए। एक महिला मरीज की मौत के बाद सरकारी टीम द्वारा की गई जांच में महिला के ऑपरेशन में लापरवाही बताई गई है, जिसके कारण महिला मरीज की मौत हुई। 

सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि आरोग्यम द मेडिसिटी हॉस्पिटल में एक महिला के बच्चादानी में गठान का ऑपरेशन में लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य दल द्वारा जांच कराई गई। जिसमें ऑपरेशन एवं उपचार में लापरवाही बरती गई तथा टांके स्टाफ से कटवाए गए। साथ ही मरीज के परिजन जब उपचार के लिए पुनः आरोग्यम दि मेडिसिटी हॉस्पिटल ले गए तो अस्पताल द्वारा महिला का इलाज नहीं किया गया। इससे महिला की मृत्यु हो गई। 

सोमवार को जब स्वास्थ्य विभाग का निरीक्षण दल पहुंचा तब उस समय अस्पताल में कोई भी चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित नहीं था। सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि अस्पताल संचालकों को निर्देश दिए गए है कि भविष्य में बिना अनुमति के अस्पताल संचालित न किया जाए। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!