ATL Marathon 2022-23- क्रिएटिव स्टूडेंट्स के लिए भारत सरकार से SIP और SEP का मौका

नई दिल्ली।
भारत देश के क्रिएटिव स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज़ है। ATL Marathon 2022-23 का ऐलान कर दिया गया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 28 फरवरी 2023 है। flagship innovation challenge जीतने वाले 350 स्टूडेंट्स को SIP और 50 स्टूडेंट को SEP मिलेगी। 

Atal Innovation Mission’s flagship innovation challenge

प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के माध्यम से आयोग ने बताया कि, The ATL Marathon is Atal Innovation Mission’s flagship innovation challenge, जिसमें आप अपने आसपास के समाज की समस्याओं का पता लगाते हैं और फिर उनका समाधान करते हैं। ATL Marathon 2022-23 की themes का ऐलान भी कर दिया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस पर काम किया है वह आवेदन कर सकते हैं। 

ATL Marathon 2022-23 important dates and points 

आवेदन प्रारंभ- दिनांक 15 दिसंबर 2022 से। 
ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट- दिनांक 28 फरवरी 2023 तक। 
योग्यता- कोई भी स्कूल स्टूडेंट (Class VI to Class XII)।
Themes- Education, Health, Agriculture, Environment & Climate, Sustainability, Development, Digital Economy, Tourism, Others (Identify your own problem and solve it). 

ATL Marathon 2022-23 Prizes & Certificates

Top 350 teams - Student Internship Programme (SIP)
Top 50 teams - Student Entrepreneurship Programme (SEP)
Top 10 teams from each state
Top 10 teams from rural areas
Top 10 teams from government schools
Top 10 teams from Aspirational Districts
Top 10 teams including Children with special needs 

ATL Marathon 2022-23- how to apply, direct link

ATL Marathon 2022-23 की ऑफिशियल वेबसाइट का यूआरएल (innovateindia.mygov.in/atl-marathon-2022) है। यहां क्लिक करके डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप उस वेब पेज पर पहुंच जाएंगे जहां ATL Marathon 2022-23 का नोटिफिकेशन एवं सभी जानकारियां उपलब्ध है। यहीं पर ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });