रोहित श्रीवास्तव, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को अपराधियों की तरह गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले जेपी अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी का घेराव किया गया था (यहां क्लिक करके पढ़िए)। कहा जा रहा है कि इसी घेराव के बदले गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है।
जो कर्मचारी कोरोनावायरस से नई दरें, चौधरी की पुलिस से क्या करेंगे
प्रदर्शनकारियों को रस्सी से बांधकर ले जाया गया। इस बात को लेकर हड़ताली कर्मचारियों में आक्रोश है और सरकार से निवेदन करने के लिए शुरू की गई हड़ताल अब सरकार के खिलाफ होती नजर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी को ट्विटर (@DrPRChoudhary) पर टैग करते हुए हड़ताली कर्मचारी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि हम कोरोनावायरस से नहीं डरे आपकी पुलिस से क्या डरेंगे।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को अपराधियों की तरह रस्सी से बांधकर ले गई पुलिस
जेपी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी के घेराव के बाद अचानक पुलिस जेपी हॉस्पिटल पहुंची और 10 प्रदर्शनकारियों को अपराधियों की तरह रस्सी से बांधकर ली गई। गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों में तीन महिलाएं भी शामिल है।
रुकेंगे नहीं चाहे कितने आंधी तूफान आ जाये हम वो #कोरोना_योद्धा #संविदा_स्वास्थ्य_कर्मचारी हैं जिनके हौसले इतने बुलंद है कि अपने लक्ष्य प्राप्ति पर ही रुकेंगे@ChouhanShivraj आपकी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी@narendramodi@DrPRChoudhary@OfficeOfKNath@INCMP@ZeeMPCG@News18MP pic.twitter.com/2RFzgKNwGA
— ssksmorena (@ssksmorena) December 24, 2022