भोपाल। बीते रोज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के नेता एक साथ बैठ जाएं और राहुल गांधी से शास्त्रार्थ कर ले। पता चल जाएगा कौन कितना विद्वान है। इसके जवाब में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने चुनौती को स्वीकार करते हुए बयान जारी किया। प्रतिक्रिया स्वरूप पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग पिद्दी का शोरबा बताया।
BHOPAL NEWS- विश्वास सारंग, क्या पिद्दी क्या पिद्दी का शोरबा: पीसी शर्मा पूर्व मंत्री
विश्वास सारंग के कमलनाथ का चैलेंज स्वीकार करने पर पीसी शर्मा ने कहा कि "क्या पिद्दी, क्या पिद्दी का शोरबा। राहुल गांधी कहां और ये मध्य प्रदेश सरकार का अहंकारी मंत्री कहां। राहुल गांधी से अगर किसी को बहस करनी है तो नरेंद्र मोदी करें या फिर मोहन भागवत करें"। पीसी शर्मा ने विश्वास सारंग पर तंज कसते हुए कहा कि "अगर इन्हें चर्चा करनी है तो अपने लेवल के व्यक्ति से करें। राहुल गांधी जी से लोकसभा में बात करें, वहां तो माइक बंद कर देते हैं"।
MP NEWS- चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान
गुजरात चुनाव और भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब बीजेपी कांग्रेस के नेता ख़ाली वक्त में एक दूसरे को बहस की चुनौती दे रहे हैं. पहले @OfficeOfKNath और अब @VishvasSarang ने दे हिंदुत्व पर बहस की चुनौती @ABPNews @vivekbajpai84 pic.twitter.com/rJX2J6pPBV
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) December 5, 2022