भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रफत वारसी, मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी के चेयरमैन पद का चुनाव जीत गए हैं। इस कमेटी में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता एवं विधायक आरिफ मसूद भी शामिल थे परंतु फिर भी रफत वारसी निर्विरोध चुने गए।
BHOPAL TODAY- चुनाव से पहले ही आरिफ मसूद ने सरेंडर कर दिया था
मध्य प्रदेश हज कमेटी में कांग्रेस पार्टी के नेता आरिफ मसूद को सदस्य बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से रफत वारसी का नाम सामने आने के बाद, आरिफ मसूद ने चुनाव से पहले ही खुद को मैदान से बाहर घोषित कर दिया था। उनके अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, छतरपुर, भिंड, कटनी, श्योपुर, सिंगरौली और सीहोर से भी एक-एक सदस्य बनाए गए। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उप संचालक डॉ. नीलेश देसाई, मध्य प्रदेश हज कमेटी के चुनाव अधिकारी बनाए गए थे। मात्र 2 घंटे में चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई।
मध्य प्रदेश हज कमेटी के सदस्यों के नाम की लिस्ट
सरकार ने मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी में सदस्यों की नियुक्ति की है। इनमें
- आरिफ मसूद भोपाल,
- इरशाद मेव रतलाम,
- बिलाल अली छतरपुर,
- इरफान खान ग्वालियर,
- काजी फुरकान भिंड,
- हैदर अली महूवाला इंदौर,
- मेहमूद खान कटनी,
- आमिर बक्श भोपाल,
- रफत वारसी श्योपुर,
- रोजेना कुरैशी जबलपुर,
- जम्मू बेग सिंगरौली,
- शबाना अंजुम सीहोर।