BHOPAL में प्रॉपर्टी के रेट रिवीजन का शेड्यूल जारी, पढ़िए कलेक्टर गाइडलाइन कब आएगी

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रॉपर्टी के रेट रिवीजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सबसे पहले कलेक्टर की गाइडलाइन आएगी उसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में संपत्ति की नवीन दरों का निर्धारण किया जाएगा। भोपाल में प्रॉपर्टी के न्यू रेट्स दिनांक 1 अप्रैल 2030 से लागू होंगे।

BHOPAL TODAY- प्रॉपर्टी के रेट रिवीजन का शेड्यूल 

- 15 जनवरी तक उप पंजीयक द्वारा उप जिला मूल्यांकन समिति का अनुमोदन प्राप्त कर जिले की गाइडलाइन के प्रस्ताव को जिला मूल्यांकन समिति को भेजना है।
- 30 जनवरी तक जिला पंजीयक द्वारा जिले की एक-एक लोकेशन के रेट तय कर जिला मूल्यांकन समिति से अनुमोदन कराने के साथ गाइडलाइन का प्रारंभिक प्रकाशन कराना होगा।
- 15 फरवरी तक आम जनता से सुझाव और दावे आपत्ति प्राप्त करने होंगे।

- 28 फरवरी तक जनता की तरफ से प्राप्त सुझावों का निराकरण कर जिला मूल्यांकन समिति का अंतिम अनुमोदन कराना होगा।
- 10 मार्च तक जिला मूल्यांकन समिति से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद प्रस्तावित गाइडलाइन को केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को भेजना होगा।
- 31 मार्च तक केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड के अनुमोदन के बाद नई गाइडलाइन वर्ष 2023-24 जारी की जाएगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!