नई दिल्ली। Employees Provident Fund Organisation द्वारा कमिट किया गया इंटरेस्ट (8.1%) अब तक कर्मचारियों के खाते में जमा नहीं हुआ है। इसके कारण केंद्रीय कर्मचारियों से लेकर भारत के तमाम सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों की चिंता बढ़ने लगी है। एंप्लाइज को रिलैक्स करने के लिए ईपीएफओ की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है।
EPFO FY 2021-22 ब्याज के बारे में ऑफिशल स्टेटमेंट
ट्विटर पर निकुंभ नाम के सदस्य ने EPFO से सवाल किया था कि वित्तीय वर्ष 2021 22 का इंटरेस्ट कब मिलेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से उन्हें जवाब दिया गया है कि, प्रिय सदस्य ब्याज जमा करने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही आपके खाते में दिखाई देगी। जब भी ब्याज जमा किया जाएगा, इसका पूरा भुगतान किया जाएगा। ब्याज की हानि नहीं होगी।
epfo balance enquiry- PF balance check number
- आप अपने पीएफ अकाउंट का पासबुक चेक करके ये देख सकते हैं कि आपका ब्याज का पैसा आया है या नहीं। आप इसके लिए या तो EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- या फिर 7738299899 नंबर पर ‘EPFOHO UAN ENG’ मैसेज भी भेज सकते हैं।
- 9966044425 भी एक नंबर है, जिसपर मिस्ड कॉल भेजकर पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है।
- इसके अलावा, UMANG ऐप के जरिए भी पीएफ अकाउंट एक्सेस किया जा सकता है।