GWALIOR MELA NEWS- सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समन्वयक निर्धारित, बाल रेल पर निर्णय

ग्वालियर।
 श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला ग्वालियर में रेलवे द्वारा प्रस्ताव मिलने के बाद मेला प्राधिकरण ने रेलवे की जगह की सफाई करा दी है। अब उस स्थान पर रंगाई पुताई भी कराई जा रही है। रेलवे ने प्रस्ताव भेजकर साफ सफाई की प्राधिकरण से मांग की थी। जिससे रेलवे प्रदर्शनी लगा सके।

हालांकि बाल रेल संचालन को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन बाल रेल का संचालन इस बार मेला में नहीं हो सकेगा। असल में बाल रेल के संचालन के लिए रेलवे सेफ्टी की ओर से NOC मिलना अब संभव नहीं है। क्योंकि जो रेलवे लाइन मेला में डली हुई है उसमें काफी गेप आ चुका है और उसका संधारण करने में वक्त लगेगा। इसलिए इस बार केवल प्रदर्शनी ही लगाई जाएगी। 

मेला में होने जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में कौन कौन से कलाकार भाग लेंगे,उनके सम्मान में क्या राशि दी जाएगी। इन सब के लिए दो समन्वयक बनाए गए हैं जो सांस्कृतिक समिति और कलाकारों के बीच समन्वय स्थापित करेंगे। अखिल भारतीय मुशायरा के लिए मदनमोहन दानिस को समन्वयक बनाया गया। जबकि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के लिए तेज नारायण शर्मा को समन्वयक बना दिया गया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });